शिवहर। शिवहर में अब लोगों को जाति, आय और आवासीय प्रमाणपत्र के लिए प्रखंड और पंचायत स्थित आरटीपीएस काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लोगों को घर बैठे उक्त प्रमाणपत्र मिलेंगे। शिवहर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बड़ी पहल की है। इसके तहत लोग अपनी पंचायत के कार्यपालक सहायक से संपर्क कर आवेदन देंगे।
कार्यपालक सहायक जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर लोगों तक समय-सीमा के भीतर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने लोगों से उक्त प्रमाणपत्र के लिए अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का चक्कर नहीं लगाने की अपील की है। साथ ही दो दूरभाष नंबर जारी कर किसी भी तरह की सूचना और शिकायत की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
डीएम ने मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि, कि आरटीपीएस यानि लोक सेवाओं का अधिकार सरकार की महत्वपूर्ण व्यवस्था है। इसके तहत लोगों को तय समयसीमा के भीतर जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है। इसके लिए अंचल और पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर की स्थापना की गई है। जहां लोग आवेदन देते है। अब इसके लिए अंचल कार्यालय में आने की जरूरत नहीं होगी। लोग अपने पंचायत के कार्यपालक सहायक से संपर्क कर उन्हें आवेदन देंगे। कार्यपालक सहायक उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे।
डीएम ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में लोगों से गोपनीय प्रशाखा के दूरभाष संख्या 06222-257360 व 06222- 257368 पर सूचना देने की अपील की हैं।
डीएम ने कहा कि, प्रमाण पत्रों के लिए जनता को जान बूझकर कर टाल-मटोल करने, अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायत के मामलों में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, शिवहर निवासी दीपक कुमार, अरविंद कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्रा ने डीएम के इस पहल की सराहना की है। वहीं कहा हैं कि इससे आम जनता को व्यर्थ की भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी।
