बिहार के सुपौल जिले से शिक्षा विभाग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के छातापुर के मोहम्मदगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय डकही शर्मा टोला में जांच को गए शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना पर एक युवती ने चप्पल उठा लिया। मामला शिक्षक रमेश कुमार रमण के 65 महीने से बाधित वेतन से जुड़ा है।

बताया जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार रमण के वेतन भुगतान बंद है। इसे लेकर इन दिनों बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे हैं। मामले की जांच को लेकर मंगलवार को डीपीओ स्थापना स्कूल पहुंचे थे।

पदाधिकारी स्कूल में जांच के बाद बाहर निकल रहे थे कि इसी दौरान एक युवती ने हाथ में चप्पल लिए उनका घेराव कर दिया। युवती ने चप्पल दिखाते हुए पदाधिकारी जमकर खबर ली। वह बार बार शिक्षक के वेतन भुगतान की मांग कर रही थी।

घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें हाथ में चप्पल लिए युवती कह रही है कि पहले भुगतान किया जाए और फिर जांच किया जाए। मौके की नजाकत को देखते हुए पदाधिकारी अपनी गाड़ी में सवार होकर स्कूल से निकल गए।

उधर डीईओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की फिलहाल जानकारी नहीं है। लेकिन डीपीओ स्थापना स्कूल जांच को पहुंचे थे। अगर ऐसा है विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
