मिठनपुरा थाना के खादी भंडार चौक के पास मिडिल स्कूल परिसर में शराब बेचने के लिए जुटे दो धंधेबाजों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। एक धंधेबाज पुलिस को देखकर फरार हो गया, जबकि पीएंडटी चौक के समीप का कुंदन कुमार उर्फ बिट्टू मेहता छह बोतल शराब के साथ पकड़ा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के मैदान में अक्सर शराब व नशावर पदार्थ बेचने के लिए अलग-अलग इलाके के धंधेबाज जुटते हैं। यहां पियक्कड़ों व नशेड़ियों का जमावड़ा लगने से लोग परेशान थे।

कई बार स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन पुलिस के आने पर सभी धंधेबाज व पियक्कड़ फरार हो जा रहे थे। सोमवार को पुलिस को एक धंधेबाज को पकड़ने में सफलता मिली।


