मुजफ्फरपुर। शहर को स्मार्ट बनाने वाली एजेंसी की लापरवाही से पूरा शहर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। सड़क पर जलजमाव व नाले के अधूरे निर्माण के बीच लोग चोटिल हो रहे है। इधर, डीएम प्रणव कुमार ने जो डेडलाइन तय की थी। उसके बावजूद अब तक कोई काम पूरा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2022 तक उसको पूरा करने का टारगेट है।
काम की गति का यह हाल है कि 25 से 30 फीसदी ही पूरा हुआ है। रविवार को नाला में गाय के गिरने व एक दर्जन लोगों के चोटिल होने के बाद अब नए काम के निर्माण को तत्काल रोक दिया गया है। आइआइटी पटना की टीम की सलाह के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी के चीफ जेनरल मैनेजर राजेश सिन्हा ने निर्माण एजेसी के साथ संवाद किया।
संवाद के बाद यह बात सामने आई कि मानसून ने दस्तक दे दी है। इसलिए कोई नए नाला व सड़क को नहीं खोदा जाएगा। जो सड़क व नाला निर्माणाधीन है उस काम को पूरा कर लेना है। ब्रह्मपुरा, तिलक मैदान रोड, मोतीझील इलाके में जहां पर गड्ढा है वहां पर अविलंब बैरिकेटिंग किया जाएगा।
तिलक मैदान रोड में आदर्श नगर थाना के पास मानक के विपरीत नाला निर्माण हुआ है। एक मीटर की जगह पर 600 सेंटीमीटर गहराई है। उसको अविलंब ठीक करने को कहा गया है।
स्मार्ट सिटी के एमडी व नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का कहना है कि आइआइटी, पटना की टीम ने निरीक्षण के बाद जो सुझाव आएंगे उसपर अमल होगा। टीम ने निर्माण की गति बढ़ाने, सुरक्षा मानक व गुणवत्ता के शत प्रतिशत पालन की सलाह दी है। उसका पालन कराया जा रहा है।
