कुछ ही देर पहले ब्रह्मास्त्र का नया टीजर रिलीज हुआ, जिसे देखकर दर्शकों का एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र का नया टीजर सामने आया है, जिसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है।

ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर के टीजर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ही साथ अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आ रहे हैं। इन सभी को एक साथ देखकर और टीजर के बेहतरीन वीएफएक्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान और एक्साइटिड हैं।

कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर टीजर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स एक ओर जहां फिल्म की कास्ट को लेकर एक्साइटिड हैं तो दूसरी ओर बेहतरीन वीएफएक्स से भरपूर ट्रेलर टीजर ने उनकी एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।


मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन ने ट्रेलर टीजर में सोने पे सुहागा का काम किया है। इन दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म में जरूर बड़ा धमाका करते दिखेंगे।
