कश्मीर में हिंदू टीचर की टारगेटेड ह’त्या:स्कूल में कई मुस्लिम टीचर्स भी थे, लेकिन आ’तंकियों की बं’दूक के नि’शाने पर रजनी ही थीं

सुबह के करीब 10 बज रहे थे और स्कूल में प्रेयर का टाइम था। अचानक फायरिंग की तड़तड़ाहट सुनाई दी। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बाहर निकले तो देखा कि उनकी फेवरेट टीचर रजनी स्कूल के गेट से 10-15 मीटर की दूरी पर लहूलुहान पड़ी हुई हैं। पास में ही उनका लाल रंग का बैग और जामुनी रंग की जूतियां पड़ी हुई थीं।

जिस वक्त आतंकियों ने रजनी पर हमला किया तब उनके हाथ में यही लाल रंग का बैग था और उन्होंने जामुनी रंग की जूतियां पहनी हुई थीं।हमला इतना खतरनाक था कि खून रिसते हुए जूतियों तक जा पहुंचा था। कश्मीर में एक के बाद एक हो रही टारगेटेड हत्याओं का सिलसिला जारी है। इस बार आतंकियों के निशाने पर थीं साउथ कश्मीर के ग्रामीण इलाके में पढ़ाने वालीं हिंदू टीचर रजनी। कुलगाम जिला हाल के दिनों में आतंक का नया गढ़ बनकर उभरा है। जम्मू श्रीनगर हाइवे से करीब 25 किमी अंदर गांव है गोपालपोरा। इसी गांव के सरकारी हाईस्कूल स्कूल के पास आतंकियों ने टीचर रजनी को निशाना बनाया।

जिस वक्त आतंकियों ने हमला किया, स्कूल के अंदर करीब 70 छात्र थे। फायरिंग शॉट्स सुनते ही सब खौफजदा हो गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ। गोपालपोरा ग्राम प्रधान ने बताया, ‘आतंकियों का हमला सुबह करीब 10 बजे हुआ। मैंने देखा कि एक टीचर के सिर में गोली लगी है। एक दूसरे टीचर की मदद से उसे उठाया, इसके बाद मैंने ही पुलिस को सूचना दी।’

टीचर रजनी को फौरन उठाकर कुलगाम के सरकार हॉस्पिटल ले जाया गया और घटनास्थल पर सुरक्षाबलों ने कमान संभाल ली। इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन तब तक आतंकी भाग चुके थे। स्कूल के अंदर छात्र डरे सहमे हुए थे। सुरक्षाबलों ने छात्रों को बाहर निकालना शुरू किया। जैसे ही छात्रों को पता चला कि उनकी टीचर रजनी की आतंकियों ने हत्या कर दी है, दर्जनों छात्रों के आंसू छलक पड़े और ऐसे छलके कि फिर रुके ही नहीं।

स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को जैसे ही पता चला कि उनकी रजनी मैम को गोली लगी है, छात्रों के आंसू छलक पड़े

7वीं क्लास में पढ़ने वाली उजमा जान ने बताया, ‘हम टॉपिक पढ़ रहे थे, तभी बाहर से अचानक जोरदार आवाज आई। मुझे लगा कि माइक फट गया और किसी बच्चे को चोट लग गई है। मैं इम्तियाज सर के साथ क्लास से बाहर निकली। जब हम दोनों बाहर निकले तो देखा कि सारे बच्चे भाग रहे थे और हमने रजनी मैम को गिरते हुए देखा। मैंने पूछा कि रजनी मैम को क्या हुआ? कोई जवाब नहीं दे रहा था।’ इनशा जान बताती हैं कि ‘हम मैम को बहुत मिस करेंगे। वो बहुत अच्छा पढ़ाती थीं।’

स्कूल की बिल्डिंग के पास ही रहने वाली 60 साल की साजा बेगम ने बताया कि आज सुबह मैंने अपने घर के सामने गोली चलने की आवाज सुनी

स्कूल की बिल्डिंग के पास ही रहने वाली 60 साल की साजा बेगम ने बताया कि आज सुबह मैंने अपने घर के सामने गोली चलने की आवाज सुनी। मैं फौरन घर के बाहर निकली और देखा कि गोपालपोरा के गवर्नमेंट हाईस्कूल के बाहर रजनी टीचर पर कुछ लोग फायरिंग करके भाग चुके थे। रजनी टीचर यहां पिछले 2 साल से पोस्टेड थीं। आज सुबह ही उनके पति उन्हें स्कूल के बाहर तक छोड़कर गए थे। वो बहुत ही व्यावहारिक महिला थीं। वो हमारे बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाती थीं। हम इस दुख में उनके परिवार के साथ हैं। मैं जब घर के बाहर निकली तो हमलावर भाग चुके थे, लेकिन मैंने गोलियों की आवाज अच्छे से सुनी थी।

आर्टिकल 370 हटने के बाद 4 कश्मीरी पंडितों समेत 14 हिंदुओं की हत्या

कश्मीर में टारगेट किलिंग अक्टूबर में शुरू हुईं। यहां पांच दिनों में सात नागरिक मारे जा चुके हैं। इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और प्रवासी हिंदू शामिल हैं, जो नौकरी की तलाश में आए थे। 14 अप्रैल को आतंकियों ने सतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये मई महीने में दूसरे कश्मीरी हिंदू की हत्या है। पहले राहुल भट और अब टीचर रजनी की हत्या के बाद कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद 4 कश्मीरी पंडितों समेत 14 हिंदू आतंकी हमलों में मारे जा चुके हैं। गृह मंत्रालय ने संसद में इसकी जानकारी दी थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading