समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ गांव में प्राइवेट कोचिंग संचालक शिक्षक का शव कोचिंग के पीछे एक लीची के पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक कोचिंग संचालक शिक्षक की पहचान पाड़ गांव के वार्ड-11 निवासी देवनारायण महतो के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब संदीप को खोजने के क्रम के उसके स्वजन कोचिंग के पीछे गाछी में गए। जहां उसका शव एक लीची के पेड़ से बकड़ी बांधने वाली रस्सी के लटका मिला है।

बताया जाता कि कोचिंग संचालक मंगलवार की देर रात तक घर नहीं लौटा तो स्वजन किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए खोजबीन शुरु कर दिया, लेकिन संदीप का कुछ पता नहीं चल सका, खोजते-खोजते बुधवार को स्वजनों ने उसके कोचिंग पहुंचा जहां खोजबीन के दौरान जब लोग पीछे गए तो एक गाछी में उसका शव एक लीची के पेड़ से लटका हुआ देख लोग दंग रह गए।

जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त युवक के शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए भेज दिया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि संदीप का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। हालांकि पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक संदीप के परिजन किसी अज्ञात के द्वारा हत्या कर सबको पेड़ से लटका देने की आशंका जता रहे हैं।
