बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल ने अनोखी पहल की है। यहां के वैसे छात्र जो स्टाइलिश बाल रखते हैं, उन पर नाइ की कैंची चलवायी जाएगी। इस स्कूल में अब हफ्ते के तीन दिन नाई आकर छात्रों का बाल काटेंगे।

स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि आजकल के बच्चे तरह-तरह के स्टाइल में बाल कटवाते हैं। स्कूल में यह देखने में सही नहीं लगता है। इसलिए हम लोगों ने यह कदम उठाया है।

यह काम चेरिया बरियारपुर प्रखंड के पबरा मध्य विद्यालय के शिक्षक दीपक झा के द्वारा की गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामबाबू झा ने बताया कि आज के समय में बच्चे माता-पिता की बातों को अनसुना करते हुए विभिन्न तरह के स्टाइल में बाल कटवाते हैं।

इससे उनके अंदर अलग-अलग तरह की बुद्धि-विवेक उत्पन्न होती है। देखने में भी यह अच्छा नहीं लगता है। यहां स्कूल के बच्चों का मुफ्त में बाल कटवाया जा रहा है। उम्मीद है कि इससे बच्चो में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

शिक्षक दीपक झा ने बताया कि आज के समय मे बच्चे ‘वी कट’, ‘मुर्गा कट’ आदि तरह से बाल कटवाते हैं, जो कि देखने में असभ्य लगता है। हमारे मन में विचार आया कि क्यों न बच्चों में संस्कार और सकारात्मक सोच उजागर की जाय। इससे बच्चे सभ्य समाज के निर्माता बनेंगे। कहा कि बच्चों के परिजनों ने भी हमारी इस पहल की प्रशंसा की है।
