मोतिहारी के चकिया में भारी मात्रा में एक कंटेनर से पुलिस ने विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब की और कंटेनर का कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। बुधवार करीब 10 बजे चकिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर से विदेशी शराब की खेप आने वाली है।


सूचना के बाद चकिया पुलिस टोल टैक्स के पास वाहन जांच शुरू की, इसी दौरान पुलिस को वाहन जांच करता देख एक कंटेनर का ड्राइवर सड़क पर ही कंटेनर छोड़कर फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस उस कंटेनर को थाने लाई जब उसकी तलाशी ली गई तो कंटेनर में आगे से साइकिल का स्पेयर पार्ट रखा हुआ था, उसके पीछे छिपा कर शराब का कार्टून रखा हुआ था, जिसकी गिनती कराई गई तो 331 कार्टून शराब बरामद हुआ, जिसका दाम 35 लाख रुपया आका गया है। वही कंटेनर और शामान का कीमत अलग है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष
चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि एक कंटेनर से शराब की खेप आने वाली है। सूचना के बाद टॉल टेक्स के पास वाहन जांच शुरू किया, इसी दौरान पुलिस को देख एक कंटेनर बीच सड़क पर ही छोर फरार हो गया, जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो आगे साइकिल का स्पेयर पार्ट्स रखा हुआ था।


जब उसे उतारा गया तो उसके पीछे 331 कार्टून विदेशी शराब रखा हुआ था। शराब कंटेनर और स्पेयर पार्ट की कीमत लगभग 50 लाख रुपया आका जा रहा है। वही किसका माल था कहा से कहा जा रहा था, इसकी जांच की जा रही हैं।