औराई : थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव निवासी खोभारी मुखिया की 10 वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी बुधवार को बागमती नदी में डूब गई। काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला गया।

बताया गया कि बच्ची नदी में कपड़ा धोने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से पानी की तेज बहाव में बह गई। सूचना पर ग्रामीण जुट और घंटों की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया।

सूचना के बाद बेदौल ओपी के दरोगा मदन राम मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। राजस्व कर्मी रत्नेश कुमार ने घटना की रिपोर्ट सीओ को दी है।


