बेगूसराय जिले में पागल कुत्तों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बुधवार को एक महिला को नोच नोच कर कुत्तों ने मार डाला था। वही गुरुवार की सुबह एक ही गांव में एक 3 वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने आंख में काट लिया तो आठवीं कक्षा के छात्र को कुत्ते ने पैर में काट कर उसे घायल कर दिया।

परिजनों ने उसे आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हुए हैं। घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र के मचहा गांव की है । जहां डेरा पर बैठे युवक को कुत्ते ने अपना शिकार बना लिया ।

युवक की पहचान मचहा निवासी सुमन ठाकुर के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। सुमित केंद्रीय विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र है । परिजनों ने बताया कि सुमित रोज की तरह अपने घर से खाना पीना खाकर डेरा पर आकर बैठा हुआ था। तभी कुत्ते ने पीछे से आकर उसके पैर में कई जगह काट कर उसे घायल कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गर्मी के समय कुत्ते पागलों की तरह कर रहे हैं । जल्दी से निपटने का उपाय नहीं किया गया तो और भी लोगों को कुत्ते काट कर घायल करते रहेंगे। वहीं सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे एंटी रेबीज की सुई देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। साथ ही लाइफबॉय साबुन से कुत्ते के काटे गए जगह पर उसे लगातार धोया जा रहा है । पैर में कुत्ते ने काटा है जिससे पैर से काफी मात्रा में खून निकल रहा है।

3 वर्षीय बच्चे की हालत है नाजुक
मथुरा गांव निवासी टुनटुन कुमार के बेटे 3 वर्षीय राजवीर कुमार घर के दरवाजे पर खेल रहा था। तभी कुत्ते ने आकर उसके आंख के पास बुरी तरीके से काट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। रोते बिलखते परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर आया है । जहां डॉक्टर उसे बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
