मुजफ्फरपुर। बीते तीन-चार दिनों से मौसम बादल लगने के बावजूद गर्मी चरम पर है। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है, जबकि न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के बाद भी दिन में धूप की तल्खी लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं। अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। ज्यादातर स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।
डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञानी डा. ए सत्तार के मुताबिक अगले अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।
सोपक्ष आद्र्रता सुबह में 70 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहेगी। इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।
किसान अल्प अवधि वाले धान की किस्म एवं सुगंधित धान के बिचड़े बीजस्थली में 20 जून से 10 जुलाई तक बो सकते हैं। सुगंधित किस्मों का विचड़ा पहले ही बीजस्थली में गिरा देने से उसकी सुगंध खत्म हो जाती है। इसके अलावा किसान भिंडी, नेनुआ, करेला, लौकी (कद्दू) और खीरा की फसल में निराई-गुड़ाई का काम करें। कीटों से फसल को बचाने के लिए फसल की बराबर निगरानी करते रहें। प्रकोप दिखने पर अनुशंसित दवा का छिड़काव करें।बोरा जैसी सब्जियों में भी नेत्रजन का उपरिवेशन करें एवं कीट नियंत्रण के लिए मैलाथियान का घोल बनाकर छिड़काव करें।
