आरा। बिहार के आरा में रेलवे की एक महिला कर्मचारी युवक की गं’दी हरकत से काफी प’रेशान है। पी’ड़िता महिला रेलकर्मी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान युवक ग’लत ह’रकत करता है। अब युवक पर का’र्रवाई करने के लिए स्टेशन प्रबंधक ने मेमो भेजा है।
खबर के मुताबिक दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन के महिला रेल कर्मी को एक युवक द्वारा प’रेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर स्टेशन प्रबंधक द्वारा का’र्रवाई के लिए जीआरपी और आरपीएफ को मेमो भेजा गया है।
मेमो में स्टेशन प्रबंधक ने लिखा है कि बिहिया स्टेशन के एक समपार फा’टक पर कार्यरत महिला रेल कर्मी को एक स्थानीय युवक बार-बार परेशान कर रहा है। जिससे कभी भी रेल परिचालन बाधित हो सकता है।
मेमो में कहा गया है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले भी उसी युवक द्वारा रेलकर्मी के साथ ग’लत ह’रकत की जा रही थी। मेमो में कहा गया है कि इस संबंध में विशेष जानकारी महिला रेल कर्मी द्वारा दी जाएगी।
बता दें कि युवक के ग’लत ह’रकत से प’रेशान महिला रेलकर्मी द’हशत में है जिसके कारण कभी भी कोई अ’प्रिय घ’टना होने की सं’भावना जताई जा रही है। उक्त महिला रेलकर्मी को बेहतर कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
