आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े जैन ट्रेडर्स दुकान में घुसकर व्यवसायी की तबातोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। व्यवसायी को काफी करीब से चार गोली मारी गई है। इसमें एक गोली बाएं साइड सीने में, दो गोली दाहिने साइड पेट में एवं एक गोली दाहिने पंजरी में लगी है। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े घटी इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह,भोजपुर हेड क्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार,नगर थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी,इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी स्व.प्रसुन्न चंद्र जैन के 45 वर्षीय पुत्र सलील प्रसुन्न जैन है। पेशे से वह व्यवसाई थे एवं जेल रोड मोड़ स्थित जैन ट्रेडर्स नामक पंखे व कूलर का दुकान चलाते थे।

इधर मृतक के छोटे भाई संगम प्रसुन्न जैन ने बताया कि उसके उनके भाई की जेल रोड मोड़ के समीप कूलर व पंखे की दुकान है। आज सुबह वह भी अपने दुकान में थे और मैं भी अपने चश्मे की दुकान में बैठा था। तभी मुझे एक आवाज सुनाई दी तुम मुझे लगा कि पटाखे की आवाज है। लेकिन फिर लगातार तीन आवाजें सुनाई दी। जिसके बाद मैंने दुकान की तरफ जाकर देखा तो कोई नहीं था। इसके बाद मैं दोबारा दुकान के अंदर गया और देखा कि वह खून से लथपथ काउंटर के पीछे गिरे पड़े थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें अपनी संतुष्टि को लेकर आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस आरा सदर अस्पताल ले आये। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

वहीं दूसरी ओर मृतक के छोटे भाई संगम प्रसुन्न जैन ने बताया कि उन लोगों के बीच पहले कुछ विवाद था। लेकिन पिता की मृत्यु के बाद विवाद खत्म हो गई थी और सभी मिलजुल कर रहा करते थे। वही मृतक के भाई संगम प्रसुन्न जैन ने किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार के विवाद के बाद से साफ इनकार किया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं इस मामले में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह सलील प्रसुन्न जैन जी अपने पंखे व कूलर की दुकान में बैठे थे तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद हमलोगों ने परिजनों से एवं उनके दोस्तों से बातचीत की है लेकिन अभी घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। साथ ही जो फिलवक्त घटनास्थल से मीले कुछ साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है। अभी मृतक की पत्नी से बातचीत नहीं हो पाई है उनसे बातचीत करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जाएगी और प्राथमिकी दर्ज भी की जाएगी। वही हत्या के फो कारण बताए जा रहे हैं जो कि अभी अस्पष्ट है।हमलोग छानबीन कर रहे हैं उसके बाद ही हत्या कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।