कैमूर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर कैमूर जिले के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से सटे पूरब रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को करीब 10 बजे बरामद की।

हालांकि, इस बीच बहुत ट्रेनें गुजरती रहे लेकिन इसकी सूचना ना तो स्टेशन प्रबंधक को दी गई और ना ही जीआरपी को। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इस घटना के बारे में जीआरपी और दुर्गावती थाना पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। घटना के 2 घंटे बाद दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच कानूनी प्रक्रिया में जुट गई।

हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दी। युवक 35 वर्ष का बताया जा रहा है।

अंदेशा लगाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुरिया गांव के समीप से होकर गुजरी रेलवे ट्रैक युवक की मौत क्या ट्रेन से गिरने से हुई है या फिर उसने सुसाइड किया है या फिर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया। इस पर पुलिस बारीकी से तहकीकात कर रही है। युवक के पास पुलिस को कोई खास सामान बरामद भी नहीं हुआ है ताकि उसकी पहचान की जा सके।

हालांकि अज्ञात शव मिलने के बाद कानूनी तौर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है और 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाता है ताकि 72 घंटे के भीतर उसकी पहचान हो सके।

सबसे बड़ी बात यह कि युवक अगर ट्रेन से सफर करता उसके पास ट्रेन का टिकट होता और यदि आसपास इलाके के गांव का होता तो इसकी पहचान हो जाती। इस मामले में पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद 72 घंटे रखेगी वह इसलिए कि इस समय सीमा के भीतर उसकी पहचान हो सके।