अपनी डांस से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। भागलपुर के एक निवासी ने बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में हथियार की नोक पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। यही नहीं जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। उसने दावा किया कि विधायक के बॉडीगार्ड ने गोली से छलनी करने धमकी दी। वहीं गोपाल मंडल से जब मामले की जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन नहीं लगा।

दरअसल, भागलपुर के जीरो माइल के बरारी मोहल्ला निवासी धनंजय यादव ने बरारी थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में धनंजय ने बताया, ‘बुधवार को विधायक गोपाल मंडल हथियार से लैश 25-30 लोगों के साथ मेरी जमीन पर होकर नापी करवा रहे थे। मैं अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ वहां पहुंचा तो वहां पर विधायक के साथ राजेश पांडेय, बब्लू कुमार निवासी- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तिलका मांझी भी खड़े थे। कुछ लोग मेरी जमीन को नापी करवा रहे थे।’

विधायक के हमले से मेरा बांया हाथ का अंगूठा में लगी चोट
पीड़ित ने बताया कि मैंने विरोध किया। कहा कि आप लोग मेरी जमीन को नापी क्यों करवा रहे हैं। इतना कहना था कि विधायक गोपाल मंडल गाली-गलौज करते हुए कहा कि चुपचाप यहां से चले जाओ। मैनें उनसे कहा कि आप चुपचाप यहां से चले जाएं।

इतने में विधायक गोपाल मंडल ने मेरे ऊपर हाथ चला दिया। इससे मेरा बांया हाथ का अंगूठा में जख्म हुआ। मेरे गले से दो भर सोने का चैन जबरदस्ती छिन लिया। मेरे साथ के लोगों ने भी विरोध किया और कहा कि आप लोग अगर गुंडागर्दी करेंगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा।’

विरोध करने पर विधायक के बॉडीगार्ड ने सटाया बंदूक
मामला जब बढ़ गया तो विधायक ने अपने बॉडीगार्ड को कुछ कहा, तभी उसने मेरे कनपट्टी में पिस्तौल सटा दी। बॉडीगार्ड ने कहा, ‘यह जमीन लेकर रहेंगे। उनके साथ के लोगों ने धमकी दी कि दूसरी बार जो हम लोग आए और किसी ने विरोध किया, तो गोली से छलनी कर देंगे। तुम लोग जानते नहीं हो कि गोपाल मंडल कितना खतरनाक आदमी है। इनकी नजर जिस जमीन पर पड़ जाती है, वह इनकी हो जाती है। मैं काफी भयभीत हूं और मेरी जमीन को नाजायज रूप से रायफल-बंदूक के बल पर कब्जा करना चाहते हैं।’

विधायक से उनका पक्ष लेने के लिए किया गया फोन, नहीं हुआ संपर्क
वहीं गोपालपुर विधायक से उनका पक्ष लेने के लिए फ़ोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा। गोपाल मंडल पर पूर्व में भी इस तरह के कई बार दबंगई का मामला सामने आते रहा है। कुछ समय पूर्व भी बांका जिला में किसी जमीन को लेकर दबंगई दिखाने गए थे, लेकिन उक्त जमीन के मालिक के पक्ष में लगभग हजारों लोग उल्टे विधायक को ही घेर लिया था। तब किसी तरह अपना जान बचा कर भागे थे।