गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के दाराचक गांव में एक महिला की गला घोट कर हत्या कर दी गई। महिला की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। महिला के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

मृतका नीतू की ससुराल वालों की जब डिमांड पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मिल कर हत्या कर दी है। आईपीएस प्रशिक्षु चंदौती थानाध्यक्ष स्वीटी सेहरावत ने बताया कि संबंधित मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अन्य लोग घर छोड़ कर फरार हैं।

आईपीएस स्वीटी ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि दाराचक गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है। उसकी शादी एक वर्ष पूर्व 2021 में ही हुई थी। मृतका की उम्र 22 वर्ष बताई गई है। इस पर पुलिस गांव में पहुंची तो नीतू नाम की महिला अपने बेड पर मरी हुई पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या गला दबा कर की गई है।

इस आशंका की वजह से ही एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। वह इस मामले में अब साक्ष्य जुटाएगी। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित मामले में मृतका पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के मायके वालों को बुलाया गया है। उनसे बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
