भागलपुर को अतिक्रमण मुक्त करने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। शहर में जहां-तहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। वहीं अतिक्रमणकारियों और पुलिस बल के बीच इसको हटाने को लेकर आमना-सामना भी होता है।

गुरुवार को भी भागलपुर के गुमटी नंबर 3 इसाकचक थाना क्षेत्र की पुरानी रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने आए लोगों पर पत्थरबाजी की गई। दरअसल अतिक्रमणकारियों का कहना है कि बिना नोटिस दिए अचानक से आकर हम लोगों के घर को तोड़ने लगे। अतिक्रमण हटाने वालों में पुलिस वाले ने एक बच्चे को मारा भी। जिसमें वह चोटिल हो गया। अगर उसे हटाना ही था तो आराम से आकर हटाते।

युवतियों का आरोप- एक तरफ नहीं तोड़ जहां-तहां से किया शुरु
एक तरफ से तोड़ने के बजाय सीधे सभी घरों को तोड़ने लगे। पुलिस वालों ने न तो नोटिस भेजा और न ही खाली करने का समय दिया। सीधे तोड़ने के लिए आ गया। पूछने पर पुलिस वालों ने बताया कि सरकार का आदेश है।

वहीं अतिक्रमणकारियों की ओर से कुछ युवतियों ने हाथ उठाने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्वार्टर वालों ने यह सब कराया है। महिलओं पर हाथ भी उठाया गया है। यह ठीक नहीं है।

मामले को बढ़ता देख इशाकचक थाना में संभाला मोर्चा
भागलपुर के गुमटी नंबर 3 इशाकचक थाना क्षेत्र की पुरानी रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने आए लोगों पर पत्थरबाजी की गई। मामला बढ़ता देख इशाकचक थाना को फोन किया गया। इसके बाद कई महिला और पुरुष बल वहां पर पहुंचकर मोर्चा को संभाला। इसके साथ ही आक्रोशित लोगों को शांत भी कराया। वहीं अतिक्रमणकारियों में पुलिस को लेकर काफी गुस्सा देखा गया।
