
PATNA : बिहार के DGP केएस द्विवेदी अचानक ही गुरुवार को पटना के गांधी मैदान थाना पहुंच गए. दोपहर करीब 1 बजकर 5 मिनट पर वो पहुंचे थे. अचानक उनके थाना में पहुंचने के बाद हर तरफ खलबली मच गई. जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के तमाम अधिकारी भी आनन-फानन में थाना पहुंच गए. इस दौरान DGP ने पूरे थाना का इंस्पेक्शन किया. कई चीजों की जांच की. मौके पर डीजीपी ने कई निर्देश दिया है.

थाना में जब्त गाड़ी को लेकर उनका फोकस था. असल में डीजीपी पटना को एक सुंदर शहर के तर्ज़ पर देखना चाहते हैं. ऐसे में थानों के बाहर जब्त कर खड़ी गाड़ियों के निष्पादन का आदेश दिया गया है. साथ ही थाना की बिल्डिंग की खराब लिफ्ट को भी जल्द से जल्द चालू करवाने का आदेश दिया है. थाना के बाहरी दीवार पर उन्होंने मिथिला पेंटिंग करवाने का भी आदेश दिया है. पेंडिंग केस के डिस्पोजल को लेकर भी निर्देश डीजीपी की तरफ से दिया गया है.

आपको बता दें कि करीब आधे घंटे तक डीजीपी गांधी मैदान थाना में रहे. इस दरम्यान सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपिनेनी और सिटी एसपी वेस्ट रविन्द्र कुमार के साथ ही डीएसपी टाउन सुरेश कुमार मौजूद थे.
