मुजफ्फरपुर : लखनपुर गांव में प्रेमिका के घर में घुसे बलवीर कुमार (24) की दरवाजे पर बिजली के पोल में हाथ-पैर बांध कर लाठी-डंडे से पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी गई। घ’टना की जानकारी मिलने पर उसके स्वजन वहां पहुंचे और उसे कटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
जहां चिकित्सकों ने अस्पताल लाने से पहले ही उसे मृ’त होना बताया। सूचना पर पहुंची कटरा थाना पुलिस ने उसके श’व को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा।
बलवीर के पिता सीताराम राय ने गांव के आठ लोगों के वि’रुद्ध नामजद प्रा’थमिकी दर्ज कराई है। नामजदों में रामदेव दास, अजीत दास, विनय दास, बिहारी दास, दोरीक दास, रामलाल दास, लखींद्र दास एवं पंकज दास शामिल हैं। इस घ’टना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच भा’री त’नाव है।
त’नाव को देखते हुए प्रेमिका और उसके परिवार की महिलाओं को सु’रक्षित रि’श्तेदारों के घर पहुंचा दिया गया है। कटरा थानाध्यक्ष ने ललित कुमार ने बताया कि सभी नामजदों को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया गया है।
गि’रफ्तार आ’रोपितों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घ’टनास्थल की जांच की और साक्ष्यों के न’मूने को एकत्र किया। कोर्ट से अनुमति लेकर इन साक्ष्यों को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा।
