छपरा सदर अस्पताल में प्रेमी-प्रेमिका के बीच करीब 1 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान कई लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी को कोई सरोकार नहीं था।

तभी प्रेमी-प्रेमिका के बीच हाथापाई की स्थिति आ गई और प्रेमिका जमीन पर गिर पड़ी। जबकि उसका प्रेमी उसे बाइक पर बैठाकर घुमाने ले जाने की फिराक में था। दरअसल वह लड़की छपरा सदर अस्पताल के जीएनएम कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार छात्रा और उसका प्रेमी दोनों छपरा शहर के ही निवासी हैं। दोनों एक साथ जगदम महाविद्यालय में पढ़े हैं। जहां मुलाकात के बाद लुका-छुपी का खेल चलता रहा। इसी बीच उस युवती के द्वारा जीएनएम के कोर्स के लिए छपरा सदर अस्पताल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया और वह छात्रा जीएनएम हॉस्टल में ही रहती है। जहां उसका प्रेमी मिलने आता जाता रहता है।

लेकिन गुरुवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई और बात बढ़ गई। जिसके बाद वहां तमाशबीन जुटते देख दोनों अपनी-अपनी राह हो लिए, लेकिन यह चर्चा का विषय बना रहा।
