रणवीर सिंह की आजकल चांदी है। पिछला साल ख़ुशियों भरा रहा। दीपिका पादुकोण के साथ शादी और पद्मावत के साथ 300 करोड़ क्लब में शामिल हुये। सिंबा के 100 करोड़ कमाते ही चार बार ऐसा करने वाले वो एक नए स्टार भी बन गए । यही नहीं इस फिल्म के साथ रोहित शेट्टी ने भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया। वो भारतीय सिनेमा के ऐसे पहले डायरेक्टर हैं जिनकी आठ फिल्में 100 करोड़ या उससे अधिक कमाई कर चुकी हैं ।
बहरहाल, रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने अपनी रिलीज़ के छठे दिन यानि इस बुधवार को करीब 14 करोड़ 49 लाख रूपये का कलेक्शन किया है । फिल्म की कुल कमाई अब 139 करोड़ 03 लाख रूपये हो गई है। सिंबा के पहले हफ़्ते में 150 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है और अगर ऐसा होता है तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत का एक हफ़्ते की कमाई का रिकॉर्ड टूट सकता है । पद्मावत ने पहले हफ़्ते में 150 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था ।
