मुंगेर शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर किसी को गाली गलौज कर रहा है।यह कहते हुए कि तुम केस उठा लो नहीं तो दुनिया से चले जाओगे।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष आर के सिन्हा ने बताया कि मुफसिल थाना क्षेत्र के चरौन निवासी बाल्मीकि चौधरी की पत्नी विभा देवी ने आवेदन देते हुए कहा कि गुरुवार की शाम 6:00 बजे का यह वीडियो है। मेरे परिवार के द्वारा यह वीडियो बनाया गया है।

उसने आवेदन में कहा कि मेरे घर पर पड़ोसी रामचंद्र चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी आकर गाली-गलौज करते हुए अपने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए बोला कि तुम मुझ पर केस किए हो ,उस केस को उठाओ, नहीं तो मार दूंगा। उसने मेरे साथ मारपीट भी किया।

मारपीट कर घायल करने के बाद मेरे गले से एवं कान से सोने का आभूषण भी ले लिया। वह अपने हाथ में देशी पिस्टल लेकर काफी देर तक मेरे घर के बाहर हम लोगों के साथ गाली गलौज करते रहा। उसने उसी हथियार से आसमानी फायरिंग किया ।वह बार-बार बोल रहा था केस करोगे तो सब परिवार जान से मार देंगे।

उसने मेरे परिवार के एक अन्य महिला के साथ भी मारपीट किया। जब मेरे परिवार की गोतनी मुझे बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया ।जाते-जाते उसने धमकी दिया है कि अगर केस करोगे तो फिर आऊंगा।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष आरके सिन्हा ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ है। जमीन संबंधी विवाद था मामले में युवक को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।