डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के वीसी डॉ. रमेशचंद्र श्रीवास्तव व उनकी पत्नी रीना श्रीवास्तव पर नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए ठगने का आरोप लगा है। मिठनपुरा निवासी मुन्नी देवी ने इन दोनों के साथ उनके रिश्तेदार डॉ. नलिन सिन्हा व रिटायर सीटीटीआई अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

मुन्नी का आरोप है कि आरोपितों ने उसकी दो बेटियों को कृषि विवि में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगे। रुपये हड़पने के लिए उसके पति उमेश राय को संदिग्ध पदार्थ खिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

बेटियों ने पिछले साल विवि में लिपिक पद की परीक्षा दी थी। ब्रह्मपुरा के डॉ. नलिन ने पति से कहा था कि वीसी उनके बहनोई हैं। रीना ने लेन-देन की बात की। उसके पति ने उन्हें कई किस्तों में 46 लाख रुपये दिए पर नौकरी नहीं लगी। दबाव पर 6 लाख लौटाए थे।

महिला को नहीं जानता, मेरे खिलाफ साजिश: वीसी
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के कुलपति डॉ. आरसी श्रीवास्तव ने मामले पर कहा, महिला द्वारा एफआईआर कराए जाने की चर्चा सुनी है। मैं ऐसी किसी महिला को नहीं जानता हूं। मेरा कुलपति का कार्यकाल समाप्त होनेवाला है। पैसे लेने का आरोप लगाना मेरे खिलाफ साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रहा है।

