बेतिया में सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका क्लास रूम में कुर्सी पर सोने की मुद्रा में बैठी है। सामने दूसरी कुर्सी पर पैर पर पैर चढ़ाई हुई है। इस सबके बीच एक छात्रा उनके सामने पंखा झल रही है। कुछ अन्य छात्र क्लास रूम में बोरा बिछाकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार यह वीडियो जिले के योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटहरवा टोला का है। वीडियो शनिवार का बताया गया है। इसमें दिख रही शिक्षिका बबीता कुमारी है। वह क्लास रूम में ही कुर्सी पर पैर पर पैर चढ़ा कर सो गई और छात्रा से पंखा झलवाने लगी। किसी ने इस पूरे घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हेडमास्टर की सफाई- खराब थी तबीयत
इधर वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय के हेडमास्टर सुरेश मांझी की सफाई सामने आई है। मांझी ने बताया कि बबीता कुमारी की तबीयत पहले से खराब चल रही थी। शनिवार की सुबह विद्यालय आई थी।

सुबह में चौथी और पांचवी के बच्चों को कुर्सी पर बैठकर पढ़ा रही थी। इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया, जिसके बाद बच्चों द्वारा उन्हें उठाकर कुर्सी पर लिटाया गया और पंखा झला गया। पंखा झल रही बच्ची का नाम भी बबीता है। वह पांचवी की छात्रा है। बबीता ने भी बताया कि मैडम का तबीयत खराब था, तो मैं पंखा झल रही थी।

इस मामले में शिक्षिका कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। आज वह विद्यालय में ही कुर्सी पर बैठी हुई दिखी और आंख बंद की हुई है। कहा जा रहा है कि तबीयत अभी भी खराब है।
