लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति मुजफ्फरपुर की बैठक जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिले के 50 चयनित पंचायतों में जहां ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाना है उस बाबत महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।


चिन्हित सभी 50 पंचायतों में आवश्यक संसाधनों जैसे ई-रिक्शा, डस्टबिन तथा अन्य सामानों की खरीदारी हेतु सभी पंचायतों के मुखिया को निर्देशित किया गया है। निर्देश दिया गया कि सभी मुखिया से कोऑर्डिनेट कर खरीदारी से संबंधित प्रक्रिया में तेजी लाएं। इसमें विलंब होने पर पर जवाबदेही भी तय की जा सकती है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किए जाने वाले सामानों की गुणवत्ता हर हाल में तय मानको के अनुरूप हो।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चयनित सभी 50 पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार को और गति देना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि क्षमता संवर्धन जिला स्तरीय उन्मुखीकरण-सह- प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला सभी प्रखंडों में संपन्न किया जा चुका है जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जागरूकता अभियान को और गति प्रदान करें।

बैठक में चिन्हित 50 पंचायतों में WPU
(वाटर प्रोसेसिंग यूनिट) निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई कि 50 पंचायतों में से 25 का एनओसी प्राप्त हो चुका है जिसमे 11 का निर्माण प्रारंभ है। यह भी जानकारी दी गई कि कुल 50 पंचायतों में 703 वार्ड हैं।

ठोस एवं तरल वेस्ट मैनेजमेंट सलाहकार द्वारा मानव बल चयन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जिसमें प्रति वार्ड 1 स्वच्छता कर्मी, प्रति पंचायत 2 डब्लू पी यू कर्मी, प्रति पंचायत एक ई रिक्शा चालक की चयन प्रक्रिया पूर्ण है जबकि एक अदद स्वच्छता पर्यवेक्षक का चयन प्रक्रियाधीन है।

इसके अतिरिक्त बैठक में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की समीक्षा की गई जिसमें जानकारी दी गई कि स्वच्छता परिसर निर्माण का लक्ष्य 746 के विरुद्ध 505 पूर्ण कर लिया गया है जिसमें 502 का जिओ टैगिंग किया जा चुका है। 33 पर कार्य चल रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, निदेशक डीआरडीए चंदन चौहान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका, डीपीआरओ कमल सिंह ,जिला समन्वयक जिला जल स्वच्छता समिति रंजीत कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।