सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी एक युवक की जम्मू-कश्मीर में सिर कुचकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। लोहे के रॉड से हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को बोरी में डालकर उसी के कमरे में रजाई से ढक दिया।

घटना को अंजाम देकर नगदी व बाइक सहित अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए। मृतक युवक स्व मो हफीज का पुत्र 32 वर्षीय मो गुलजार है, जो जम्मू रियासी जिला अंतर्गत चसाना थाना क्षेत्र के बलवंत कोर्ट में रहकर रजाई बनाने का काम करता था। चार दिनों से मोबाइल बंद रहने पर चिंतित परिजनों ने उसकी खोज खबर ली तो कमरे के अंदर दृश्य देखकर अवाक रह गये।

परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके बाद जम्मू में मौजूद मृतक के रिश्तेदार ग्रामीणों के सहयोग से शव को दफना दिया गया।

युवक की हत्या की सूचना मिलते ही रामपुर में परिजनों के बीच चीख पुकार मची हुई है। जानकारी के बाद सैकडों ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और घटना से अवगत होकर परिजनों को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने इस नृशंस हत्या के प्रति आक्रोश व्यक्त करते पुलिस से हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

मृतक के बडे भाई मो मुमताज ने बताया कि मो गुलजार सात माह पूर्व जम्मू कश्मीर गया था। जम्मू रियासी जिला अंतर्गत चसाना थानाक्षेत्र के बलवंत कोर्ट गांव मे रहकर रजाई बनाने का काम करता था। लालगंज तिलाठी पंचायत का दो तीन युवक भी उसके साथ रहकर मजदूरी करता था। गुरूवार की रात गुलजार पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी क्रम में लालगंज तिलाठी निवासी मजदूर शराब के नशे में धुत्त होकर मजदूरी का हिसाब करने आ धमका, मजदूरों को देखकर गुलजार को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ और अपनी पत्नी से बाद में बात करने की बात करते हुए फोन काट दिया।

नशे मे धुत्त मजदूरों ने लोहे के रॉड से सिर पर ताबड़ तोड़ प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद हत्यारे मजदूरों ने शव को बोरा में डालकर रजाई से ढकने के बाद कमरे में रखे लाखों रूपये नगदी, बाइक सहित जरूरी सामग्री लेकर मौके से भाग निकला। चार दिनों से मोबाइल बंद रहने पर जम्मू के दूसरे इलाके में रह रहे भाईयो शौकत व तबरेज को वहां भेजा गया। तब जाकर गुलजार की हत्या हो जाने की जानकारी मिली। पुलिस जब पहुंची तो कमरे के अंदर खून के छींटो से दिवाल व फर्श रक्तरंजित था। जहां पुलिस के द्वारा खून से सना लोहे का रॉड बरामद किया गया है। बताया कि घटना के बाद से हत्यारे मजदूर गांव से फरार हो गया है। वहां मौजूद भाईयों के द्वारा चसाना थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मृतक की मां बीबी कोरेशा पत्नी लाडली खातून के अलावे बच्चे 10 वर्षीय निहाज, आठ वर्षीय मिन्हाज, छह वर्षीय नगमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है।