बगहा। किसान बीज भंडार के मालिक व नरैनापुर निवासी प्रसादी प्रसाद ने पठखौली ओपी में धो’खाधड़ी की प्रा’थमिकी दर्ज कराई है। जिसमें छपरा जिला के मशरख प्रखंड के राजोवती निवासी दिनेश राय को ना’मजद किया है। प्रा’थमिकी में बताया गया है कि उनके बीज भंडार की दुकान पर उनके जानने वाले एक व्यक्ति के साथ पिछले साल दिनेश राय आएं और बोले थे कि उनकी भी बीज भंडार की दुकान है। उधार के रूप में बीज चाहिए। एक माह बाद हिसाब फाइनल हो जाएगा।

अपने परिचित को देख उन्हें विश्वास हो गया कि उनका पैसा नहीं डूबेगा। फिर उन्हें उधार 282515 रुपये का बीच व की’ टनाशक दे दिया। कुछ ही दिन में दिनेश राय उनके खाते में करीब 40 हजार रुपये वापस कर दिया। बाकी पैसे के लिए जब वे मांग करने लगे तो आज-कल देने के बाद कही गई।
इस बीच दिनेश ने उन्हें दो चेक दो लाख तीन हजार रुपये के दिया। उक्त चेक को वे अपने खाता में जमा किया तो जानकारी मिली कि जिस खाता का चेक है उसमें उतनी राशि नहीं है। जिसके बाद बैंक में दोनों चेक बाउंस हो गया। फिर उन्होंने दिनेश से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हुई।
कोर्ट से नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने पठखौली ओपी में प्रा’थमिकी दर्ज कराई। मामले में ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि प्रा’थमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

