मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से हथियार का भय दिखा कर 4 लाख 76 हजार रुपया लूट लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा और पिपरा कोठी की पुलिस कार्यवाई में जुट गई है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चकिया टोल टैक्स के पहले बखरी बाजार स्थित विनय एंड संस पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय श्रीवास्तव पंप का पैसा ले कर मोतिहारी जमा करने जा रहे थे।

इसी बीच पिपराकोठी फ्लाई ओवर के ठीक बीच में मोतिहारी जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने मैनेजर संजय श्रीवास्तव को रोककर पहले हाथ से मारा जिससे मैनेजर जमीन पर गिर गया। फिर अपराधियों ने पिस्टल तान दिया तभी दूसरे अपराधी ने मैनेजर के डिक्की से 4 लाख 76 हजार रुपए लूट ली।

पैसा लूटने के बाद अपराधी काफी तेजी से मोतिहारी की तरफ भाग निकले, जिसके बाद घटना की जानकरी मैनेजर ने अपने पंप मालिक दो दी, जिसके बाद पिपरा और पिपरा कोठी पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पिपरा थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुच घटना की तहकीकात शुरू की, साथ ही पेट्रौल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की तलाश शुरू कर अपराधियो की पहचान करने में जुट गई है। पिपरा कोठी थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
