छत्तीसगढ़ : रायपुर में चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे को निर्वस्त्र कर पीटा गया है।

पिटाई से बचने के लिए यह नाबालिग तीसरी मंजिल से कूद गया था। जिसमें उसे गंभीर चोट आई है। नाबालिग का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाबालिग लड़के पर एक होटल संचालक ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद होटल संचालक ने जबरन बच्चे के सारे कपड़े उतरवा दिये और फिर उसके बेरहमी से पिटाई कर दी।

मारपीट से बचने के लिए इन नाबालिग ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से उसकी नाक और पसली में गंभीर चोट आई है।

इधर इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस मारपीट का वीडियो भी मिला है।

फिलहाल अब पुलिस होटल संचालक से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।