आज एक तरफ जहां लड़कियों को पढ़ने और आगे बढ़ने की वकालत की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ उन्हें आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल से आया है, जहां पत्नी की सरकारी नौकरी की बात सुनते ही नाराज होकर पति ने उसका हाथ काट दिया।


जानकारी के मुताबिक रेनू खातून और उसका पति बर्दवान जिले के केतुग्राम के रहने वाले हैं। घटना सोमवार की है। पति हमला करने के बाद रेनू को अस्पताल तो ले गया, लेकिन उसका हाथ घर पर ही छुपा दिया ताकि डॉक्टर उसे जोड़ न पाएं। इसके बाद वह पत्नी को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

वहीं डॉ. ने बताया कि रेनू का सीधा हाथ पूरी तरह से कट गया है और माथे पर भी चोट आई है। इसलिए हाथ पूरी तरह से काटना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दोस्तों के साथ मिलकर बनाई प्लानिंग
रेनू ने बताया कि रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद वह सो गई, जब आंख खुली तो देखा कि उसका पति बार-बार वाशरूम जा रहा था, जब उसने सवाल किया तो पति ने जवाब में कहा कि उसके पेट में दर्द है। थोड़ी ही देर बाद पति ने रेनू का तकिए से मुंह दबाकर कैंची से दाहिना हाथ काट दिया। इस घटना को अंजाम देने के लिए मौके पर पति के 3 दोस्त भी मौजूद थे, जो रेनू के डॉक्युमेंट्स लेकर भाग गए।

डर था कि पत्नी छोड़ न जाए
कुछ ही दिन पहले रेनू की सरकारी अस्पताल में नौकरी लगी थी। जैसे ही ये बात उसके पति को पता चली तो उसे अंदर ही अंदर डर सताने लगा कि कहीं रेनू उसे छोड़कर चली न जाए, क्योंकि वह बेरोजगार था। उसके दोस्तों ने भी उसे खूब भड़काया कि अगर उसकी पत्नी नौकरी करने लगी तो वह उसे छोड़कर चली जाएगी।
