एमआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र घर बैठे रोबोट बनाना सीखेंगे। एआईसीटीई ने अपनी वेबसाइट पर डिजिटल स्किल कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत वीडियो के जरिए ऑटोमेशन की क्लास ली जाएगी। एआईसीटीई का कहना है कि इससे छात्रों को आसानी से स्किल एजुकेशन दी जा सकेगी। छात्रों को वैश्विक बाजार में खड़ा करने के लिए यह कार्यकम काफी कारगर होगा।

वहीं, एमआईटी के शिक्षक प्रो. आशीष कुमार ने बताया कि एआईसीटीई की यह पहल छात्रों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है और इस प्लेटफॉर्म से उन्हें इसके बारे में सीखने को मिलेगा। एमआईटी के छात्र भी इसमें हिस्सेदारी करेंगे।

एआईसीटीई ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरे स्किल कोर्स सिखाने के लिए कई कंपनियों से भी करार किया है। इसके अलावा यह कोर्स करने के बाद कहां-कहां नौकरी मिल सकती है, इसका ब्योरा भी इस पोर्टल पर दिया गया है।

बेसिक से लेकर मशीन लर्निंग तक सीखेंगे छात्र : वीडियो में छात्रों को बेसिक लर्निंग से लेकर मशीन लर्निंग तक की कला सिखाई जाएगी। वीडियो में बताया जाएगा कि रोबोट बनाने के लिए क्या जरूरी चीजें चाहिए और मशीन बनाने में इनका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा।

पढ़ाई के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखकर छात्रों का कहां नौकरी मिल सकती है इसके बारे में भी बताया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा एविएशन और एरोस्पेश के बारे में भी छात्रों बताया जाएगा।
