मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाने की पुलिस ने झपहां के पास पिकअप वैन पर प्याज में छि’पाकर लाई गई 140 कार्टन शराब ज’ब्त की है। इस दौरान एक धं’धेबाज को मौके से गि’रफ्तार किया गया है। पू’छताछ में आ’रोपित की पहचान बेतिया नरकटियागंज से सहजाद मियां के रूप में हुई है।
पू’छताछ में उसने बताया कि उसे मुजफ्फरपुर बार्डर तक पहुंचाने के लिए कहा गया था। हालांकि, पुलिस उसे धं’धेबाज बता रही है। उसके पास से जब्त मोबाइल का काल डिटेल्स निकाला गया है। इसमें कई धं’धेबाजों के नाम सामने आए है। ये सभी मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के बताए गए है।
इनके संपर्क यूपी व हरियाणा के शराब धं’धेबाजों से है। पुलिस का कहना है कि इन सभी पर न’केल क’सने की कवायद चल रही है। बताया गया कि पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से पिकअप वैन पर शराब की खेप लेकर झपहां की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना के बाद अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने नाकेबंदी कर उक्त पिकअप वैन को जब्त किया। कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कई जगहों पर छा’पेमारी की जा रही है।

