कैमूर में अनोखा अंतर्जातीय विवाह:थाने में गूंजी शादी की शहनाई, प्रेमी जोड़े के लिए पुलिसकर्मी बन गए घराती और बाराती

शादियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन जब मंडप किसी थाने में सजे तो हैरत होगी। सदर थाना भभुआ में मंगलवार को एक ऐसी ही शादी रचाई गई। पूरे थाना परिसर को झालर और बल्बों से सजाया गया था, जयमाला के लिए स्टेज भी बना था, खाने-पीने का इंतजाम भी था।

थाने में गूंजी शादी की शहनाई, प्रेमी जोड़े के लिए पुलिसकर्मी बन गए घराती और  बाराती | The clarinet of the wedding echoed in the police station, the  bride and the bridegroom

सबसे बड़ी बात यह कि पुलिसकर्मी ही घराती और बाराती दोनों थे। शादी में जयमाला के दौरान महिला एसआई ने ही दुल्हन के बहन की भूमिका निभाई। धूमधाम से कराई गई शादी में पुलिसवालों ने कन्यादान किया।

दरअसल, एक प्रेमी जोड़े के लिए इस अनोकी शादी का आयोजन मंगलवार की रात भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में किया गया था। रामानंद मंडल ने बताया कि दुल्हन भभुआ के अखलासपुर गांव की आरती कुमारी है तो दूल्हा कबार गांव का अजय पासवान है। दोनों एकदूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन लड़की के घरवाले इन्कार कर रहे थे। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने शादी को लेकर काफी प्रयास किया।

आखिरकार दोनों पक्ष जब शादी करने के लिए राजी हो गए तो थाने में इस समारोह का आयोजन हुआ। दुल्हन बनी आरती कुमारी ने बताया कि हमने ऐसी शादी कभी नहीं देखी थी। मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं भभुआ थानाध्यक्ष एवं पुलिस की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। मैं इस शादी से बहुत खुश हूं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading