मधुबनी : लदनियां स्थित मुख्य बाजार से सटे महथा रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी गुंजेश चौधरी के लक्ष्मी आभूषणालय सह आवासीय मकान में नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने जमकर डकैती की।


व्यवसायी दंपति को तेज हथियार से जख्मी कर स्वर्णाभूषण समेत लाखों की डकैती की। डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट किया और आसपास के जगे हुए लोगों को गोली मारने की धमकी देकर आगे बढ़ने से रोका।

2500 मीटर की दूरी पर अवस्थित थाना की पुलिस के पहुंचने से पहले डकैत लूट मचाकर निकल गए। जख्मी गुंजेश चौधरी व पत्नी को डकैती के बाद बगल के सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डकैतों की संख्या 20 से 25 थी। थाना में गृहस्वामी श्री चौधरी ने एक आवेदन दिया है।


इसमें बीस लाख से अधिक के लूटपाट का आरोप है। डकैती में कुछ छूटे हुए सामानों को आधार बनाकर पुलिस जांच में जुट गई है। एसएसबी की स्वानदस्ता टीम भी उद्भेदन में जुटी है। स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।
