देश की सबसे बड़ी ट्रक और बस निर्माता कंपनी ने अपने कमर्शियल वाहनों के ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने सभी प्रकार के मीडियम और हैवी वाहनों पर 6 साल तक की वारंटी देगी।
कपनी ने अपने बयान में कहा कि “टाटा मोटर्स देश की पहली कंपनी बन गई है जो कमर्शियल वाहनों के साथ 6 साल की वारंटी मुहैया करा रही है।” इन वाहनो में ट्रैक्टर्स-ट्रॉली, कई पहिया ट्रक और टिप्पर भी शामिल हैं।

लेकिन इस वारंटी में ड्राइवरलाइन (इंजन, गियरबॉक्स और रियर एक्सल) ही आएगा। वहीं पूरे वाहन की वारंटी को भी 24 महीनों से बढ़ाकर 36 महीने कर दिया गया है। कंपनी की व्यावसायिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा, छह साल की वारंटी उद्योग जगत में एक और सर्वप्रथम शुरुआत है। हम मध्यम और भारी वाहनों के लिए इस ऑफर की पेशकश कर उत्साहित हैं।