महिंद्रा की कार स्कार्पियो को करीब भारतीय बाजार में 16 साल पूरे हो चुके हैं। इन 16 सालों में अपने रफ और टफ अंदाज से स्कॉर्पियो ने घरों के साथ साथ दिलों में भी जगह बनाई है। लेकिन आजकल इस कार के सुर्खियो में आने की वजह फिलहाल रणवीर की फिल्म सिंबा है। सिंबा में रणवीर सिंह एक पुलिस आॅफिसर के किरदार को निभा रहे हैं जिसमे उनकी सवारी है महिंद्रा की यह कार स्कॉर्पियो। महिंद्रा की यह कार आॅफ रोड और आॅन रोड एसयूवी के तौर पर प्रसिद्व है। महिंद्रा ने हाल ही में इस मूवी का वीडियो शेयर किया। जिसमें रणवीर सिंह अधिकारिक रुप से इसे पुलिस की गाड़ी के रुप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस पूरी मूवी में रणवीर सिंह स्कॉर्पियो को “Goa Police” के डीकैल के साथ चलाते दिख रहे हैं। हालांकि महिंद्रा की तरफ से जारी किए गए वीडियो में पुलिस काफिले में एक TUV 300 भी दिख रही है। बताते चले कि फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी स्कार्पियो से एक गहरा नाता रखते हैं क्योंकि इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों में इस कार के साथ स्टंट देखे गए हैं। अपनी आक्रामक अंदाज के कारण इस कार को खूब प्रसिद्वी मिली है कई राज्यो की पुलिस भी इसका इस्तेमाल करती है दरअसल, एक समय में यह कार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक गाड़ी हुआ करती थी।

जो कि आजकल आर्मरड BMW 7-Series High-Security है। महिंद्रा स्कॉर्पियो का 2014 में नया वर्जन लांच किया गया। जिसका फेसलिफ्ट नवंबर 2018 में उतारा गया। मौजूदा कार स्कॉर्पियो में कंपनी 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन उपलब्ध कराती है। जो 140 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपए है।
