वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर शुरू हो गया काम। विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर 7 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। बता दें फिलहाल फिल्म का टाइटल ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रखा गया है। मिड-जनवरी से शुरू हो जाएगी इस फिल्म की शूटिंगऔर संभव है कि फिल्म आम चुनाव से पहले रिलीज कर दी जाए। फैंस को प्रधानमंत्री मोदी बने विवेक ओबरॉय के लुक का इंतजार है। देखने वाली बात यह होगी कि विवेक ओबोरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री मंत्री बनकर कैसे लगते है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जानकारी दी है। विवेक ओबेरॉय ने तो अपने लुक्स और बॉडीशेप पर काम करना भी शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है संदीप सिंह।

आम लोगों से जुड़ने की क्षमता मोदी कूटकर भरी है और ये सभी गुण उमंग कुमार को विवेक की एक्टिंग में लाने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बहुत सारे ऐसे गुण हैं जो उन्हें महानता की बुलंदियों तक ले जाते हैं उनके आलोचकों का मानना है कि वह सबसे अच्छे संचारकों में से एक हैं।