मुजफ्फरपुर : जिले के सड़कों की वर्तमान हालत नरकीय मुजफ्फरपुर की दास्तां बखूबी बयां कर रहा है। कल्याणी से लेकर मोतीझील, स्टेशन रोड तक में आवागमन थप है। मोतीझील इलाके में तो परेशानी कम होने का नाम न नहीं ले रही है। इधर 10 दिनों से कल्याणी चौक पर नाले का पानी जमा है जिस कारण से दुकानदारों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है।


पानी जमा रहने से बदबू देने लगा है, पांव रखने की हिम्मत तक लोग नहीं जुटा पा रहे हैं। मोतीझील के पूरे इलाके में जल जमाव की समस्या है। मोतीझील व्यवसायी का कहना है कि कारोबार बुरी तरह से प्रभावित है। सुबह दुकान खोल कर शाम में ताला लगाकर कई दुकानदार वापस चले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा तबाही नाले के पानी की वजह से हो रही है।


मोतीझील स्थित बी.बी कॉलेजिएट में आने जाने वाले विद्यार्धियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य बाज़ारों में से एक है मोतीझील। जहां साल के बारहों महीने दूर दूर से लोग बाजार करने आते है।

शहर में जगह जगह गड्ढे खोद दिए जाने से जलजमाव की स्थिति और ज्यादा से बत्तर हो गयी है। दुकाने खुल नहीं रही कपड़े आदि सभी प्रकार के व्यवसाय पूरी तरह से थप पड़ गए है। दिन भर कीचड़ पानी में फस कर राहगीरों का गिरने का सिलसिला जारी है। कई लोग बाइक से गिरने के बाद जख्मी भी हो गए।

स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को सवारी न मिलने के कारण पैदल चलकर ही अपने मंजिल को तय करना पड़ रहा।
बीते वर्ष पहले ही कोरोना से दुकानदारों को काफी घाटा झेलना पड़ा, और एक बार फिर ऐसी दयनीय स्थिति बनी हुई है जहां दुकानदारों को एक बार फिर अपनी दुकानों को बंद करना पड़ रहा है।
