जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में नवविवाहिता की ह’त्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता के परिजनों ने पति समेत परिवार के अन्य छह लोगों पर मा’रपीट कर ह’त्या कर देने की प्रा’थमिकी द’र्ज कराने को लेकर आ’वेदन दिया है।
इस संबंध में नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी मृ’तिका के पिता कामता प्रसाद ने बताया कि मैंने अपनी बेटी प्रियंका कुमारी की शादी एक वर्ष पूर्व सुंदरपुर निवासी शिव कुमार से की थी। इधर कुछ दिनों से मेरे दमाद द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल एवं सोने की चेन की मांग की जा रही थी।
हम लोग इस मांग को पूरा करने में असमर्थ थे जिसके कारण मेरे दामाद तथा परिवार के अन्य लोगों ने मेरी बेटी को प्र’ताड़ित कर पी’ट-पी’ट कर मौ’त के घा’ट उतार दिया। उन्होंने बताया कि इसी गांव के लोगों द्वारा मुझे फोन कर मेरी बेटी की ह’त्या कर दिए जाने की जानकारी दी गई।
विवाहिता के पिता ने बताया कि जैसे ही बेटी की ह’त्या की बात की जानकारी मिला हम लोग आनन-फानन में यहां पहुंचे। यहां बेटी का श’व पड़ा था और ससुराल के लोग सभी फ’रार थे। घ’टना के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को क’ब्जे लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृ’तक महिला के पिता के द्वारा पति समेत छह लोगों पर ह’त्या का आ’रोप लगाते हुए प्रा’थमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस आगे की का’र्रवाई में जुट गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। विवाहिता के परिजन जिस तरह से ससुराल वालों पर आ’रोप लगा रहे हैं उससे दहेज का दानवी चरित्र फिर से सामने आया है।
