समस्तीपुर : बिहार में शराब का धंधा करने वाले शराब बेचने के लिए नित नए और अनोखे तरीके खोज लेते हैं। पुलिस से बचने के लिए भी ये हर दिन नई तरकीब भी लेकर आते हैं।
इस बार एक ऐसे ही धंधेबाज ने अनोखा पैंतरा अपनाया। समस्तीपुर में शराब का धंधा करने वाले धंधेबाज ने पुलिस से बचने के लिए अपनी पत्नी की नाइटी पहन ली और घर की बाथरूम में घुस गया, लेकिन पुलिस की पकड़ से बच नहीं सका।

दरअसल, विभूतिपुर पुलिस को इस बात की खबर मिली कि कल्याणपुर वार्ड संख्या आठ में शराब की अवैध की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस धंधेबाज अमरजीत कुमार शाह के ठिकाने पर छापेमारी करने के लिए पहुंच गई। पुलिस को देख धंधेबाज छुपने की कोशिश करने लगा और अपनी पत्नी की नाइटी पहन कर बाथरूम में जाकर छिप गया।

दिलचस्प बात तो ये कि पहली बार तो पुलिस ने बाथरूम में नाइटी पहने युवक को महिला समझ कर छोड़ दिया। फिर बाद में किसी ने पुलिस को यह जानकारी दी कि यह महिला नहीं; बल्कि शराब करोबारी अमरजीत कुमार शाह है; जो अपनी पत्नी की नाइटी पहन कर बाथरूम में घुसा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने अमरजीत को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कल्याणपुर वार्ड संख्या आठ में छापामारी कर कुछ लोगों को अवैध शराब बनाते पकड़ लिया।

पुलिस ने इन लोगों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
