छपरा : वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक युवक से अपने द्वारा किए गए गलत कार्य का वीडियो बनवाया जो वायरल हो गया है।

बताया जा रहा है कि हाजीपुर से छपरा जाने के क्रम में बीडीओ छपरा- हाजीपुर नवनिर्मित फोरलेन पर नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास रुक गए और एक सरकारी बिल्डिंग में जाकर एक युवक को बुला लिया; और उक्त वीडियो बनवाया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और आगे की जांच जारी है।

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि जब उक्त युवक द्वारा वीडियो बनाने से इंकार किया गया तो हाजीपुर के अंजनपीर स्थित सीता चौक निवासी बीडीओ यूसुफ सेराज आग बबूला हो गए और युवक को जान से मारने की धमकी देने लगे।

इसी दौरान वीडियो बना रहे युवक ने पास के खेत मे काम कर रहे कुछ ग्रामीणों को शोर मचाकर बुला लिया और इसकी जानकारी लोगों को दी।

मामला पता लगते ही उस जगह पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा बीडीओ के इस गंदी हरकत से मौके पर जूटे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मारपीट भी किए जाने का आरोप है।

इसी बीच नयागांव पुलिस को इसकी सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाकर बीडीओ को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बीडीओ तथा उक्त युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले आई। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ के मोबाइल फोन से वह अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।

नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी BDO एवं उक्त युवक को थाना लाया गया तथा दोनों से पूछताछ की गई। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को बॉड भरवाकर छोड़ दिया गया है। इस मामले में बीडीओ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।