शहर के हाथी चौक से लेप्रोसी मिशन तक निर्माणाधीन सड़क से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण के कारण पथ निर्माण विभाग का काम कई सप्ताह से रुका हुआ था। मानसून को करीब देखकर विभाग ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण खाली कराने की मांग की थी जिसके बाद नगर निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई की।


डीएम के आदेश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने खादी भंडार चौक पर बुलडोजर चलाकर अवैध पक्का निर्माण तोड़ा व सड़क-नाले की जमीन को खाली कराया। मस्जिद चौक, गोशाला, पीएंडटी सहित लेप्रोसी मिशन रोड में कई जगहों पर सड़क की जमीन को कब्जा कर कच्चा-पक्का निर्माण किया गया था। इससे सड़क-नाले का काम रुका हुआ था व आने वाले बरसात में भारी परेशानी खड़ी हो सकती थी।

निगम की कार्रवाई से लेप्रोसी मिशन रोड में शुक्रवार को दिनभर अफरातफरी रही। निगम की टीम सुबह नौ बजे दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। कार्रवाई शुरू होने पर कुछ लोगों ने विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे नरम पड़े गए।

नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने खुद मौके पर पहुंचकर कमान संभाल ली। करीब एक घंटे तक वे मौजूद रहे। इस दौरान आरसीडी के अभियंता की मौजूदगी में पैमाइश की गई जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

साथ ही जिस साइड से अतिक्रमण को हटाया गया, उस तरफ जेसीबी लगाकर गड्ढा भी खोद दिया गया ताकि दोबारा अतिक्रमण नहीं की किया जा सके। अभियान का नेतृत्व उप नगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर व सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने किया।
