काजी मोहम्मदपुर थाना के ओरिएंट क्लब के समीप चिकेन दुकान के कर्मी रोहित को गोली मारने वाले अपराधी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। काली बुलेट सवार मास्क पहने अपराधी ने दो गोली मारी थी।


प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को पांच घंटे तक अघोरिया बाजार से हरिसभा चौक तक दो दर्जन जगहों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला। पांच सीसीटीवी में अपराधी की तस्वीर कैद हो गई है।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि अपराधी की तस्वीर साफ नहीं है जिससे उसकी पहचान करनी मुश्किल हो रही है। वैसे, आसपास के जितने भी लोगों ने काली बुलेट रखी है, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है।


इधर, थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा और प्रशिक्षु दारोगा मनमोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नीम चौक, पंखाटोली, पड़ाव पोखर, आमगोला आदि मोहल्लों में कई संदिग्धों के घर पर छापेमारी की। हालांकि, सभी फरार बताए जा रहे हैं।
