मुजफ्फरपुर : साहूपोखर पूजा समिति की ओर से ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा आरती की गई। इसके पूर्व पंडित आचार्य अजय झा और पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कराई।
इसके पश्चात धूप-दीप से आरती की गई। पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि पूर्णिमा का विशेष महत्व है, क्योंकि आज जगत के उपदेशक संत कबीर की जयंती है।
मौके पर पंडित राजेंद्र झा, पंडित वरुण पांडेय, रंजन साहू, मनीष सोनी, मनोज मधुप, धीरज सिन्हा, पवन दूबे, तारा गुप्ता, उमाशंकर मिश्र, प्रणव भूषण मोनी, अशोक शर्मा,
भोलू सागर, प्रभात ठाकुर, विक्की, प्रमोद महतो, दिनेश साह, गोलू, प्रणय, प्रदीप, अतुल, रंजन, सन्नी, शंकर महतो सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।


