थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव में गुरुवार शाम शादी टूटने से आक्रोशित मौसेरे भाई ने अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चालक को अगवा कर अपने गांव में ले आया और बंधक बना लिया। उसे पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई करने लगा। गांव के लोगों के जुटने पर चालक को मुक्त कराया गया और आरोपित युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया गया कि मालपुर गांव के सुनील कुमार को मौसेरे भाई और उसके साथियों ने झांसा देकर बुलाया और बाद में जबरन उसे अपने गांव में लाकर पेड़ से बांध दिया था। पिटाई करते देख गांव के लोग आक्रोशित होकर सभी को घेर लिया। ट्रैक्टर चालक सुनील कुमार के मौसेरा भाई नीतीश कुमार को पकड़ लिया गया। बताया कि वह दस माह पहले जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। वह आर्म्स एक्ट में जेल गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिटाई से घायल युवक को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। घायल ट्रैक्टर चालक ने बताया कि मौसेरा भाई नीतीश कुमार की शादी होने वाली थी। लेकिन उसके गलत प्रवृति की जानकारी होने पर रिश्ता टूट गया। नीतीश को उसपर शादी तोड़वाने का आरोप लगा रहा था।

शादी नहीं होने से वह काफी आक्रोशित था। शाम में वह मालपुर गांव आया और नाश्ता करने के लिए चौक पर चलने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद सीधे उसे लेकर सरमस्तपुर आ गया और पेड़ में बांध दिया। वहां अपने साथियों के साथ नशा कर लाठी डंडे से पिटाई करने लगा।

सकरा थाने के एसआई शिवजतन कुमार ने बताया कि पिटाई करने के आरोपित युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने सौंपा है। वह जेल से जमानत पर निकला है। पीड़ित का बयान लिया गया है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

