कैमूर जिले के चांद में अंडर अपने कंस्ट्रक्शन मकान के बरामदे में सो रहे असम राइफल के जवान की अपराधियों ने कुदाल से गला काट कर हत्या कर दी। अपराधियों ने इस घटना को अंजाम तब दिया जब असम राइफल के जवान शशि भूषण तिवारी उम्र 35 वर्ष की आंख पर नींद का पहरा था।


बताया जा रहा है कि चांद बाजार में शशिभूषण तिवारी अपना मकान बनवा रहे थे। गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अंडर कंस्ट्रक्शन मकान के बरामदे में बेड पर सोए थे इसी बीच गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे बदमाशों ने कुदाल से उनका गला काट कर हत्या दिया।

शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों की नजर शशि भूषण तिवारी पर पड़ी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गई। हालांकि अभी तक मृतक के परिवार के द्वारा इस घटना में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन नहीं दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक चांद बाजार निवासी शशिभूषण तिवारी असम राइफल्स में नौकरी करते थे। पिछले एक माह से चांद बाजार में ही अपना मकान बनवाने में जुटे हुए थे। शाम होते-होते मकान का काम बंद हो जाने के बाद वे अपने अंडर कंस्ट्रक्शन मकान पर ही सोते थे। इसी बीच गुरुवार की मध्य रात्रि बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।


हत्या के पीछे की असल वजह क्या है, अभी सामने नहीं आया है। परिवार वाले भी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि जिस जगह पर असम राइफल्स के जवान शशि भूषण तिवारी की कुदाल से गला काट कर हत्या को अंजाम दिया गया है, वहां से चांद थाने की दूरी महक 100 से 200 मीटर की है। इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।
