मुजफ्फरपुर। शहर के बैरिया गोलंबर के पास लंबी दूरी एक बड़ी बस ने बिजली के पोल में ट’क्कर मा’र दी। इस कारण बिजली केबल टू’टकर बस पर गिर गया और बिजली के दो एलटी लाइन के पोल टू’ट गए।
इसके बाद वहां भ’गदड़ की स्थिति म’च गई। बस में सवार यात्री भागने लगे। वहां भीड़ जमा हो गई। वहां कुछ देर के लिए आवागमन बा’धित हो गया। लेकिन नं’गे तार की जगह केबल होने के कारण किसी को करंट नहीं लगा।
पोल टू’टने की सूचना मिलते ही पीएसएस से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके बाद बिजली कंपनी की टीम ने पहुंचकर टू’टे दो पोल के केबल का कनेक्शन का’टकर शेष बिजली चालू कर दी गई।
मामले में स्थानीय जेई ने बताया कि बस के ओवरहाइट तक सामान लदा था। केबल में सटने पर बस असंतुलित होकर बिजली के पोल में ध’क्का मा’र दिया।

