मुजफ्फरपुर। जिले में बीज वितरण में लापरवाही के मामले में दो प्रखंडों में वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। जिसमें पहला मामला साहेबगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी से जुड़ा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने शत-प्रतिशत बीज वितरण पूरा होने तक प्रखंड पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है।
मामला सामने आया है कि साहेबगंज प्रखंड में बीज वितरण, मिट्टी नमूना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा की सूचना दिये जाने के बाद भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी 16 जून को अनुपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वे लंबे समय से प्रखंड से अनुपस्थित है। इस कारण बीज वितरण का काम प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरा मामला औराई प्रखंड से जुड़ा है।
यहां किसान सलाहकार राकेश कुमार, रामबालक सिंह, उमेश राम, संजय कुमार, मोहम्मद इफ्तेखार अहमद, राघव कुमार, राजीव कुमार के वेतन पर अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
औराई प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने रिपोर्ट किया है कि 15 जून को सभी अपने कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित थे। साथ ही जियो टैगिंग का मामला भी अटका है। मामले में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि लक्ष्य के अनुसार सबसे कम उपलब्धि औराई प्रखंड और पंचायतों की है। संबंधित किसान सलाहकार की ओर से लापरवाही बरती गई है।
