इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने के बाद उसके पिता के सामने हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। घटना मैट्रिक पास छात्रा के साथ गुरुवार देर शाम घटी। इस संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर पर अकेली थी।

घर के अन्य सदस्य खेत में मूंग का पटवन कर रहे थे। शाम में लौटे तो देखा कि भूसा घर से कुछ आवाज आ रही थी। जब वहां पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी को गांव के ही दो युवक उसी के दुप्पटा से गला घोंटकर मार रहे हैं।

जब मैंने इसका विरोध किया, तो दोनों युवक मेरे साथ भी मारपीट करने लगे, जब मैं गिर गया तब वह वहां से भाग गए। वे कहते हैं कि लड़की को घर में अकेला पाकर युवकों ने उसके साथ पहले रेप किया। विरोध करने पर दोनों युवकों ने खुद को बचाने के लिए मेरी बेटी का हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपी फरार
लड़की के पिता ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों को जानकारी दिए। ग्रामीणों को जुटने के बाद घटना की सूचना इमामगंज थाने की पुलिस को दिया गया। जिसके बाद इमामगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष नईयर एजाज अहमद ने बताया कि लड़की के पिता के बयान के अनुसार उसके साथ रेप कर हत्या कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे ले लिया गया है। पोस्मार्टम के बाद मामला साफ होगा। लड़की के पिता ने दो युवकों का नाम दिया गया। दोनों लड़के घर से फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है।

